Wednesday, March 4, 2015

अब apple मोबाइल की दुनिया में नंबर 1

एप्पल मोबाइल वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। उसने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है। रिसर्च कंपनी गार्टनर के सर्वे के मुताबिक, साल 2014 में एप्पल मोबाइल फोन की बिक्री 1.2 बिलियन यूनिट तक पहुंच गई, जो साल 2013 की तुलना में 28.4 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी तरफ, 2014 में सैमसंग के कारोबार में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।

दरअसल, एप्पल के आई फोन 6 और आई फोन 6 प्लस मार्केट में इस तरह हावी हुए कि इन दो सेट ने सैमसंग को नंबर वन की दौड़ से बाहर कर दिया। सैमसंग साल 2011 से मोबाइल सेल के मामले में नंबर वन कंपनी थी। गार्टनर ने अपने सर्वे में बताया कि साल 2014 के आखिरी तीन महीने (fourth quarter) में मोबाइल सेल का नया रिकॉर्ड बन गया। इस दौरान 367.5 मिलियन यानी करीब 36 करोड़ 75 लाख डिवाइस की सेल हुई। इस तरह दुनियाभर में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या दिसंबर 2014 तिमाही में 29.9 फीसदी बढ़कर 36.75 करोड़ पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment